
राजनगर-सरायकेला मुख्य मार्ग तिलका माझी चौक के पास सड़क पर बने गड्डों में बीते दिनों एक ट्रेलर फस जाने के कारण भारी वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया,वहीं सरायकेला की ओर से राजनगर तक भारी वाहनों परिचालन जारी है,परन्तु राजनगर से सरायकेला जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है,जिससे अब राजनगर से टाटानगर होते हुए सरायकेला जाना पड़ रहा है,वहीँ इस मामले में पूर्व विधायक अनंत राम टुडु ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड सरकार की विधि व्यवस्था पर निशाना साधा है,और कहा है कि पूरे झारखंड में सड़क की स्तिथि बदहाल है।
