
उसकी उम्र करीब 36 साल बतायी जा रही है. सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे डोबो पुल पर टेम्पो संख्या जेएच 05डीके 6515 लगाया और फिर उसने सीधे नदी में छलांग लगा दी. बाद में पुलिस को लोगों ने जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. परिजन डोबो पुल पर पहुंचे.इसके बाद उन लोगों ने बताया कि उक्त युवक मानसिक तौर पर पिछले कई दिनों से परेशान था. वह टेम्पो चलाता था. सोमवर को वह घर से खाना खाकर निकला, लेकिन फिर नहीं लौटा. नदी में पानी काफी ज्यादा होने के कारण उसकी तलाश भी नहीं हो पा रही है क्योंकि कोई गोताखोर नदी में उतरने को तैयार नहीं है. अब पुलिस एनडीआरएफ की मदद से उसको खोजने का प्रयास करेगी.