पुलिस प्रशासन का पोस्ते की खेती के विरुद्ध जन जागरुकता अभियान, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

Spread the love

बुंडू और आसपास के क्षेत्रों में अवैध पोस्ते की खेती के विरुद्ध पुलिस लगातार अभियान जारी रखे हुए है। इसके लिए पोस्ते के पौधों का विनिष्टीकरण , कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस द्वारा जनजागरुकता आभियान भी चलाया जा रहा है। पोस्ते की खेती के विरुद्द जनजागरुकता अभियान के तहत रांची पुलिस द्वारा आज बुंडू के मौसीबाड़ी, झारखंड बाजार एवं दशम फॉल थाना क्षेत्र के तैमारा में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि पोस्ते की खेती कानून अपराध तो है, इससे जमीन की उर्रवरा शक्ति घटती है। इसका सामाज में भी बुरा असर पड़ता है। नुक्कड़ नाटक छोटानागपुरी कला केन्द्र ओरमांझी द्वारा मेघनाथ महतो के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक के दौरान बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश ने ग्रमीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग स्वयं पोस्ते की खेती को नष्ट करेगें उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। पुलिस द्वारा नष्ट किए जाने पर उन्हें जेल भेजा जाएगा। उन्होंने पोस्ते की खेती को नष्ट करने में आम लोगों से सहयोग करने एवं लोगों को जागरुक करने की अपील की। बुंडू महिला थाना प्रभारी खुशबु वर्मा ने कहा कि पोस्ते की खेती के अलावा सब्जियों की खेती कर भी अच्छी आय की जा सकती है। पोस्ते की खेती कर कानूनी कार्रवाई के भागी न बने। नशे की खेती से समाज व परिवार दोनों पर व्यापक कुप्रभाव पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *