
नशे की धुत में भारी वालकर वाहन 4 फ़ीट के नाले से कुदाते हुए 100 फीट दूरी पर पेड़ से टकराया।**ऐंकर:-* राजनगर थाना क्षेत्र के तिलका माझी चौक के पास गुरुवार की शाम करीब 4:30 बजे एक तेज रफ्तार वालकर वाहन सरायकेला की ओर से तेज गति में सड़क पार 4 फीट के नाले से कुदाते हुए 100 फीट दूरी बाड़ेडीह गाँव की ओर एक पेड़ से टकराया।इस दौरान सड़क पार कर रहे राजनगर मोदक इलेक्ट्रॉनिक के संचालक तारिणी मोदक की टीवीएस हेवी ड्यूटी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी,जिससे तारिणी मोदक के सिर पर चोटें आई,वहीं उनकी मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया, वहीं वालकर भारी वाहन को चलाने वाले चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया,मोटरसाइकिल सवार तारिणी मोदक का ईलाज राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है,डॉक्टरों के अनुसार खतरे से बाहर बताया जा रहा है।वहीं राजनगर सीएचसी में तारिणी मोदक का हाल जानने सैकड़ों लोग पहुंचे।इस दौरान मीडिया के समक्ष उनके परिजनों ने सरायकेला राजनगर मुख्य मार्ग में भारी वाहन के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की।उन्होंने सरायकेला राजनगर मुख्य मार्ग में नो एंट्री लगाने की मांग की।कहा यदि प्रशासन इस पर जल्द कोई पहल नही करती है,तो आनेवाले दिनों में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जाएगी।