
ईटागढ़ में करोड़ों की लागत से निर्मित पुल के अप्रोच रोड नही बनने से ग्रामीणों ने रोका रास्तादी गई वोट बहिष्कार की चेतावनी; कहा- रोड नही तो वोट नहीसरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ईटागढ़ पंचायत के ईटागढ़ पंचायत को आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया से जोड़ने वाले पुल पर गुरुवार को ग्रामीणों ने आवागमन ठप्प कर दिया. विदित हो कि 12 साल के लंबे संघर्ष के बाद पुल बना, मगर टेंडर के बाद भी एप्रोच रोड नहीं होने के कारण उक्त पुल से होकर गुजरना खतरों भरा सफर बनता जा रहा है. ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि यदि सड़क नहीं बना तो आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करेंगे. बता दें कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों के लिए यह पुल वरदान है मगर विभागीय लापरवाही की वजह से यह पुल ग्रामीणों और मजदूरों के लिए अभिशाप बनाता जा रहा है. गुरुवार को ग्रामीणों ने पुल पर आवागमन बाधित कर दिया जिससे आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया आने जानेवाले मजदूर घंटों फंसे रहे.