कुख्यात डॉली परवीन और अपराधकर्मी कादिम खान का बेटा महिला तस्कर के साथ गिरफ्तार22.68 लाख रुपए के ब्राउन शुगर जप्त; बोले एसपी जारी रहेगा अभियानकोल्हान प्रमंडल में ब्राउन शुगर के कारोबार के लिए कुख्यात हो चुके सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से पुलिस ने कुख्यात ड्रग पेडलर डॉली परवीन और अपराधकर्मी कादिम खान के बेटे शाहबाज खान उर्फ गुड्डू को 113.44 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. जप्त ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत लगभग 22.68 लख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने शाहबाज के साथ एक महिला तस्कर आसुरन बीवी को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि डोली परवीन और कादिम खान पूर्व से ही जेल में है. डॉली के जेल जाने के बाद उसके काले साम्राज्य की जिम्मेदारी शाहबाज ने अपने कंधों पर उठा ली थी, जबकि उसकी उम्र महज 19 वर्ष ही है. बता दें कि ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस की पिछले तीन साल में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आदित्यपुर थाना अंतर्गत एच रोड मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर के बड़े खेप की डीलिंग होने जा रही है. जिसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शाहबाज खान और आसुरन बीवी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि शाहबाज खान सरायकेला- खरसावां एवं पूर्वी सिंहभूम जिले में व्यापक पैमाने पर ब्राउन शुगर का व्यापार करता था. बता दे कि पिछले 2 महीने के भीतर आदित्यपुर थाना पुलिस द्वारा ब्राउन शुगर के अवैध व्यापार एवं खरीद बिक्री में लिप्त कुल 14 तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि ब्राउन शुगर के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.मुकेश कुमार लुणायत (एसपी- सरायकेला- खरसावां)