युवतियों ने फुट पाथ दुकानदारों पर मारपीट क़ी लगायी आरोप. दुकानदार समान एक्सचेंज नहीं कर रहा था जिससे विवाद बढ़ा. बाजार में हंगामा क़ी सुचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. दुकानदारों क़ी व्यवहार से नाराज युवतियों को किसी तरह शांत कराया.वही हंगामा बढ़ता देख समान छोड़ दुकानदार मौके से फरार हो गया हैँ. जबकि पुलिस उसे तलाश कर रही हैँ वही पुलिस मामले क़ी छान बिन कर रही हैँ.मामला साकची थाना क्षेत्र क़ी हैँ