अधीक्षक किशोर कौशल बाइक से शहर में कर रहे फ्लैग मार्च। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, सिटी एसपी मौजूद*_साकची से रानी कुदर होते हुए पहुंचे कदमा, शहर में विधि व्यवस्था संधारण का ले रहे जायजा, सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पदाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देशनवरात्रि के महासप्तमी को पंडालों में आने वाली श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के मद्देनजर जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा बाइक से शहर में किया जा रहा फ्लैग मार्च_