
जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस लाइन परिसर में एक समारोह आयोजित कर जिले के एसएसपी कौशल किशोर ने इन्हे प्रोन्नत किए, इस दौरान एसएसपी और सीटी एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रोन्नत हुए ए एस आई को स्टार का बैच लगाकर सम्मानित किए इस मौके पर एसएसपी ने कहा की इस सभी को प्रोन्नत होने की शुभकामनाएं देते है साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश के साथ भविष्य में और बेहतर कार्य करे इसकी कामना करते है इन 379 कांस्टेबल के एएसआई बन जाने से थाना स्तर पर और बेहतर कार्य होगा जो शहर वासियों के लिए लाभप्रद साबित होगा।