इस अवसर पर उस की पत्नी समेत उनका पूरा परिवार मौजूद रहा, बता दें मंत्री बन्ना गुप्ता हर वर्ष नवरात्र के अवसर पर कन्या पूजा करते हैँ, इस दौरान उन्होंने विधिवत रूप से नौ कन्याओं का पहले विधिवत पूजा अर्चना किया जिसके बाद उन्हें भोग लगाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया, उन्होने कहा की शास्त्रों के अनुसार नवरात्र के अवसर कन्या पूजा को काफ़ी शुभ और लाभकारी माना गया है, कन्या पूजा कर वें माता दे राज्य के खुशहाली की कामना करते हैँ.