।जमशेदपुर के गोविंदपुर भोला भवन चौक स्थित रामकुमार राय की राशन दुकान में कल रात चोरों ने दुकान के समान पर हाथ साफ करते हुए, एक लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जानकारी के राम कुमार राय प्रतिदिन के अनुसार जब अपनी दुकान सुबह खोलने आए तब उसने देखा कि दुकान का मुख्य द्वार का शटर कटा हुआ है दुकान का शटर खोल कर देखा तो सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था, उसने हो हल्ला कर आसपास मौजूद लोगों को इकट्ठा किया इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की तो उसमें देर रात के अंधेरे में शटर तोड़कर अंदर आता हुआ दिख रहा है। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन गोविंदपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है, समय-समय पर पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होने से यह घटना घट रही है,