। पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया तीन आईईडी बमों को बरामद किया है। 05-05 किलो के ये तीनों आईईडी बम छोटानागरा और जराईकेला थानाक्षेत्र के सीमावर्ती गम्हरियागढ़ा और रोगाबुरू के आस-पास जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से प्लांट किया था। लेकिन सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान तीनों आईईडी बमों को बरामद कर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट करते हुए नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है।