जमशेदपुर : युवा बुद्धिजीवी सेवा समिति के अध्यक्ष तरुण डे ने बताया कि आगामी 11 अगस्त (रविवार) को अमर शहीद खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर संकल्प यात्रा निकाली जाएगी. श्री डे आज बागुनहातु स्थित समिति के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि यात्रा में शामिल होनेवाले लोग बागुनहातु फुटबॉल मैदान में इकट्ठा होंगे और सुबह 9 बजे इसकी शुरुआत होगी. तत्पश्चात सिदगोड़ा सूर्य मंदिर, एग्रिको गोलचक्कर, लिट्टी चौक होते हुए मानगो गोलचक्कर पहुचेंगे और वहां स्थापित शहीद खुदीराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. श्री डे ने समाज के सभी वर्गों के लोगों को उक्त संकल्प यात्रा में शामिल होकर शहीद के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है.तरुण डे ने सरकार से शहीद खुदीराम बोस को भारत रत्न प्रदान करने, पुण्यतिथि पर सरकारी अवकाश घोषित करने, शहर के चौक चौराहे पर स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान में शहीद स्मारक लगाने, चैतन्य महाप्रभु के नाम पर नेशनल हाईवे का नामकरण करने आदि की मांग की है.