
जमशेदपुर में 23 तारीख को होने वाली सरस्वती पूजा को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में देवी सरस्वती की प्रतिमाओं की दुकानें सज चुकी हैं। पूजा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजार में छोटी से लेकर बड़ी प्रतिमाएं उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत ₹200 से लेकर ₹20,000 तक है।
प्रतिमा खरीदने पहुंचे लोगों का कहना है कि महंगाई जरूर बढ़ी है, लेकिन सरस्वती पूजा आस्था और परंपरा से जुड़ा पर्व है, इसलिए पूजा करना जरूरी है। इसी वजह से लोग अपनी क्षमता के अनुसार प्रतिमाएं खरीद रहे हैं।
दुकानदारों ने बताया कि कुछ प्रतिमाएं बाहर के राज्यों से मंगाई जाती हैं, जबकि कई प्रतिमाएं जमशेदपुर में ही तैयार की जाती हैं। स्थानीय मूर्तिकार अपने हाथों से प्रतिमा बनाकर बाजार में बेचते हैं, जिससे उन्हें रोजगार भी मिलता है।
हालांकि मूर्तिकारों ने चिंता जताई है कि नई पीढ़ी के बच्चे अब इस कला में रुचि नहीं ले रहे हैं। उनका कहना है कि मेहनत अधिक है और आमदनी कम, इसी वजह से युवा इस पेशे को अपनाने से कतराते हैं। यदि यही स्थिति रही तो आने वाले समय में यह पारंपरिक कला संकट में पड़ सकती है।
फिलहाल सरस्वती पूजा को लेकर बाजारों में रौनक बनी हुई है और भक्तजन श्रद्धा के साथ मां सरस्वती की प्रतिमाएं खरीद रहे हैं।
