
मंगलवार को रांची जिले के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बुंडू अनुमंडल सभागार में अफीम खेती के विरुद्ध कार्रवाई तेज करने को लेकर एक हाई लेवल की बैठक रखी जिसमें बुंडू एसडीएम, बुंडू एसडीपीओ, सिल्ली डीएसपी, बुंडू एलआरडीसी,नामकुम डीएसपी, बुंडू इंस्पेक्टर,सोनाहातु इंस्पेक्टर, तमाड़ इंस्पेक्टर, तमाड़ थाना प्रभारी,सोनाहातु थाना प्रभारी, राहे थाना प्रभारी, सिल्ली थाना प्रभारी,दशम फॉल थाना प्रभारी, राहे विडिओ, सोनाहातु विडिओ, तमाड़ सीओ, बुंडू बीडीओ , बुंडू सीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मौके पर ग्रामीण एसपी ने सभी पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा की और अफीम की खेती पर ड्रोन कैमरे से नजर रखने, ग्रामीण स्तर में सूचना तंत्र मजबूत करने, सूचना आदान-प्रदान करने और अफीम की खेती को करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया।
