10 लाख का इनामी मोस्ट वांटेड नक्सली पलामू पुलिस के शिकंजे में…!पलामू पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 10 लाख का इनामी मोस्ट वांडेड नक्सली सीता राम रजवार उर्फ रमन जी को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है । आपको बतादे की गिरफ्तार नक्सली सीता राम रजवार पर झारखंड के साथ साथ बिहार में भी दर्जनों मामले थानों में दर्ज हैं । वहीं झारखंड में 4 दर्जन से अधिक नक्सली कांडो में वांटेड आरोपी है । गिरफ्तार यह नक्सली 25 से अधिक जवानों के शहीद होने की घटनाओं में शामिल रहा है । गिरफ्तार नक्सली के ऊपर झारखंड सरकार ने 10 लाख तो वहीं बिहार सरकार ने 3 लाख का ईनाम घोषित किया है । गिरफ्तार माओवादी नक्सली सीता राम रजवार पलामू जिले के हैदरनगर का रहने वाला है और वर्ष 2001 में एक बार जेल भी जा चुका है । नक्सली सीता राम रजवार नितेश के दस्ते में काम करता है और पिछले 40 वर्षों से माओवादी संगठन के लिए काम करता है । गिरफ्तार नक्सली की घटनाओं पर नजर डाले तो नक्सली सीता राम रजवार वर्ष 2001 में पुलिसकर्मियों की हत्या उसके हथियार लूटने में शामिल था , वर्ष 2009 में विधानसभा चुनाव के दौरान मोहम्मदगंज में पोलिग पार्टी को आईडी ब्लास्ट से उड़ाने की घटना में शामिल था, वर्ष 2016 में काला पहाड़ में पुलिस पार्टी के वाहन को उड़ाने में शामिल था , वर्ष 2017 में विश्रामपुर के कौडिया गाँव मे टीपीसी के 16 सदस्यों को मारने में शामिल था, वर्ष 2023 में छतरपुर में रोड निर्माण कार्य मे लगे हाइवा और ट्रैक्टर में आग लगाने की घटना में शामिल था,2023 में लोहबन्धा में एयरटेल टावर के मैनेजर से लेवि मांगने में शामिल था,2024 में लोकसभा चुनाव में हुसैनबाद,हैदरनगर और पांडु में चुनाव बहिष्कार को लेकर पोस्टर चिपकाने में शामिल रहा वही वर्ष 2024 में हैदरनगर में बन रहे सड़क निर्माण कार्य मे लगे हाइवा,ट्रेक्टर में आग लगाने की घटना में शामिल था इसके अलावा सीता राम रजवार कई बड़ी घटना को अंजाम दे चुका है । पलामू पुलिस माओवादी नक्सली सीता राम रजवार की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है ।रिष्मा रमेशन – एसपी पलामू ।