– शंकर रवानी हत्याकांड के आरोपियों को करता था खाद्य सामग्री उपलब्धबोकारो का बहुचर्चित शंकर रवानी हत्याकांड से जुड़े मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। इस मामले के आरोपी रहे संजय सिंह के हनुमान नगर स्थित गोदाम से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया है।साथ ही पुलिस ने थार, फॉर्चूनर, आर्टिका समेत तीन लग्जरी गाड़ियों को भी बरामद किया है। इस बाबत प्रेस कांफ्रेंस करके सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि शंकर रवानी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार बीरेंद्र उर्फ बीरू के निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर गाड़ी में रखे गए अवैध शराब बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि अवैध शराब बिहार समेत राज्य के कई जिलों में आपूर्ति करके संजय सिंह ने अवैध संपति अर्जित की है।जो आय से अधिक संपत्ति है। उन्होंने कहा कि संजय सिंह हत्याकांड से जुड़े अपराधियों के लिए रहने,खाने की व्यवस्था करते थे।आर्टिका गाड़ी से चार कार्टून शराब बरामद किए गए हैं। पुलिस करवाई मे जुटी हुई है।आलोक रंजन डीएसपी सिटी