
जमशेदपुर और आदित्यपुर ऑल इंडिया बिल्डर एसोसिएशन के एजीएम हुआ सम्पन्न, जमशेदपुर के आस्था डेवलपर्स के युवा बिल्डर सूंदर सिंह को अध्यक्ष बनाया गया, तो वंही आदित्यपुर ऑल इंडिया बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष नट्टू झा को बनाया गया, जिसको लेकर ऑल इंडिया बिल्डर एसोसिएशन ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन बिस्टुपुर के एक निजी होटल में रखा गया, जंहा ऑल इंडिया बिल्डर एसोसिएशन जमशेदपुर अध्यक्ष सुंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा बिल्डरों की समस्याओं का निष्पादन करना और उनकी समस्याओं का समाधान निकालने के क्षेत्र में काम करेंगे, तो वंही एसोसिएशन को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास रत रहेंगे, बिल्डरों के उथान के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे ।वंही आदित्यपुर ऑल इंडिया बिल्डर एसोसिएशन दूसरी बार बने नट्टू झा ने कहा कि बिल्डरों के विकास को लेकर हर समय प्रयास रत रहेंगे, उन्होंने कहा कि एसोसिएशन बिल्डरों की हर सुख दुःख में साथ खड़ा रहेगा, बिल्डरों की हर समस्याओं का निदान एसोसिएशन आगे बढ़ चढ़ कर करेगा, राज्य में बिल्डरों को मेटेरियल की कमी महसूस होती रही है, जिसका निष्पादन के लिए एसोसिएशन हर समय खड़ा रहने का काम करेगा।सुंदर सिंह, अध्यक्ष, ऑल इंडिया बिल्डर एसोसिएशन, जमशेदपुर। नट्टू झा, अध्यक्ष, ऑल इंडिया बिल्डर एसोसिएशन, आदित्यपुर।