जमशेदपुर केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के मुख्य संरक्षक अभय सिंह, अध्यक्ष अरुण सिंह महासचिव प्रवीण सेठी चयनित

Spread the love

आगामी रामनवमी के त्यौहार को लेकर सारी कमिटियां अपनी-अपने स्तर से तैयारी में जुटी हुई है, हर वर्ष कमेटी के समक्ष आने वाली परेशानियों को देखते हुए जमशेदपुर के तमाम अखाड़ा कमेटी ने काशीडीह दुर्गा मंदिर में आज दिनांक 18 मार्च को संध्या 4 बजे अभय सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की, बैठक के दौरान उपस्थित पूर्वी सिनभूम जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के तमाम अखाड़ा के लाइसेंसी व अध्यक्षों ने रामनवमी महोत्सव के दौरान आने वाली समस्याओं को बैठक के दौरान रखी, बैठक में उपस्थिति बाल मंदिर अखाड़ा के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुमन अग्रवाल जी ने अखाड़ा कमेटी के सहमति से एक नई कमेटी बनाने का प्रस्ताव सभी के समक्ष उठाया, सर्वसम्मति से सभी ने ज़िले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को मिलकर जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के गठन पर अपनी सहमति दर्ज की इस दौरान सर्वसम्मति से जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष के लिए श्री अरुण सिंह जी का नाम प्रस्ताव के रूप में बाल मंदिर अखाड़ा समिति साकची के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुमन अग्रवाल जी ने रखा सर्वसम्मति से सारे अखाड़ा समिति के सदस्यों के द्वारा ध्वनि मत और जय श्री राम के नारे के साथ प्रस्ताव पारित हुआ

तत्पश्चात सर्वसम्मति से केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा के सदस्यों के द्वारा मुख्य संरक्षक के नाम के तौर में श्री अभय सिंह का नाम रखा गया

संरक्षक के रूप में श्री सुमन अग्रवाल श्री पन्ना सिंह जांघेल डॉ संतोष,श्री उमेश कुमार सिंह, श्री चंद्रगुप्त सिंह जी बाबा रवि गिरी महाराज, श्री बूढ़ा मंडल,श्री अशोक गौड़, द्विवेदी अखाड़ा के लाइसेंसी श्री ललन द्विवेदी, वही कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर त्रिवेदी अखाड़ा के श्री शंभू त्रिवेदी उपाध्यक्ष पद पर श्री विजय तिवारी श्री शंकर रेड्डी श्री महेश सिंह जम्बू अखाड़ा प्रमुख बंटी सिंह, कदमा के श्री भीम सिंह ,श्री विद्युत साव श्री सतीश मुखी श्री भूषण दीक्षित, श्री मनोज बाजपेई, महासचिव के पद पर श्री प्रवीण सेठी,सचिव के पद पर श्री संतोष कालिंदी,श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री विजय सिंह के नाम पर अपनी सहमति दर्ज की वही बैठक के दौरान मुख्य संरक्षक तौर पर चुने गए श्री अभय सिंह ने सभी अखाड़ा कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी घटनाओं से सीख लेते हुए सभी को शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी महोत्सव मानना है, उन्होंने कहा कि प्रशासन से जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति को सहयोग की उम्मीद है, उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र में जितने भी अखाड़ा कमेटी हैं उनके समक्ष आने वाली समस्याओं का निराकरण करना ही जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति का मुख्य उद्देश्य है, बैठक में पूजा के दौरान बिजली, सड़क, नदी घाट, साफ सफाई समेत विभिन्न समस्याओं पर सभी अखाड़ा के प्रमुखों ने अपने-अपने विचार को साझा किया जहां जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि इन सारी समस्याओं के संबंध में बहुत जल्द एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मुलाकात कर इन समस्याओं को उठाकर उनके निष्पादन की मांग करेगा साथ ही शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के सभी अखाड़ा कमेटियों को लेकर एक मजबूत कमेटी का विस्तारीकरण
बहुत जल्द किया जाएगा

, नव नियुक्त अध्यक्ष श्री अरुण सिंह ने कहा कि जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति जिला प्रशासन और सभी अखाड़ा कमेटियों के बीच एक पुल का काम करेगी

आज इस महत्वपूर्ण बैठक में 90 अखाड़ा के लाइसेंसी ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *