विरोध प्रदर्शन के दौरान बताया गया कि राज्य में भ्रष्टाचार व्यापत है, जेएसएससी नियुक्ति में घोटाला किया जा रहा है खनिज संपदाओं की खुली लूट हो रही है थाना, प्रखंड और अंचल कार्यालय पर दलालों ने अपने जड़ जमा लिए हैं राज्य की जनता त्राहिमाम कर रही है पर सरकार को इससे कोई मतलब नहीं क्योंकि सीधे तौर पर सरकार के ही संरक्षण पर सारा कार्य हो रहा है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महानगर इकाई द्वारा एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया मुख्य रूप से पूर्वी सिंभूम जिले के सांसद विद्युत वरण महतो इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर राज्य की सरकार को आड़े हाथ लिया, मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी शासन के बीच में आदिवासी इंस्पेक्टर का रेप हो रहा है कई आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ पर वोट की राजनीति के लिए उनके दोषी खुलेआम घूम रहे हैं उन्होंने कहा कि इस सरकार में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है लूट खसोट मचा हुआ है इन्हीं सब मामलों को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया ताकि सरकार इन मामलों पर ध्यान दें और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें अन्यथा उग्र आंदोलन के लिए सभी बाध्य होंगे