जमशेदपुर पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ एक और सफलता हाथ लगी है. जहां कमलापुर थाना क्षेत्र से फर्जीवाड़ा करते एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Spread the love

गिरफ्त में आए ठग का नाम राजा कुमार है जो बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर थाना अंतर्गत गोराण्डी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कमलपुर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा फर्जी क्लोण्ड फिंगरप्रिंट के जरिए एईपीएस के माध्यम से ठगी का काम किया जा रहा है. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम ने अपना जाल बिछाया और योजनाबद्ध तरीके से युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना अपराध स्वीकार किया और अपने मास्टरमाइंड साथी प्रवीण कुमार द्वारा अभियुक्त को क्लोण्ड फिंगरप्रिंट एवं आधार डिटेल उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड बिहार के गया जिले का रहने वाला है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. युवक के पास से 3460 रुपये नगद 13 पीस फर्जी क्लोण्ड फिंगरप्रिंट, 11 व्यक्तियों के आधार कार्ड का विवरण और एक मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए युवक का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है, और बिहार के नवादा साईबार थाना कांड संख्या 9/ 23 मामले में जेल जा चुका है. फिलहाल वह जमानत पर था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *