रिपोर्टर जितेन सार बुंडू।
झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने बुंडू प्रखंड सह अंचल कार्यालय में एक दिवसीय घेराव कार्यक्रम किया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वार्ता करते हुए भाजपा नेता राजेश उरांव ने कहा कि सरकार जनता को इस तरह परेशान की है कि यह उन्हें लॉलीपॉप देने जैसा है जिसे वह ना खा सकती है और ना रख सकती है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में लगातार भ्रष्टचार बढ़ती जा रही है लोगों को जाति प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय का लगातार चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिससे लगातार लोगों को परेशानी हो रही है। सरकार लोगों को परेशान कर रही है बालू के लिए लोगों का निर्माण कार्य रुक गया है। धरना-प्रदर्शन से सरकार को जगाने का काम पार्टी कर रही है।