इसके क्रम में मतदाता जागरूकता और वोटर लिस्ट शुद्धिकरण को लेकर लोयला स्कूल परिसर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां सभी बीएलओ और चुनाव कराने वाले कर्मचारियों के बीच प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।जहां उपायुक्त और एसएसपी मौजूद रहे। वैसे 1950 नंबर पर डायल करने से मतदाता की जानकारी आपको मिलेगी ।अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप वोट कर सकते हैं आपके पास आधार कार्ड या पैन कार्ड होना चाहिए। वही फार्म 8 और फॉर्म 6 भी भरा जा रहा है। जिनका नाम छूट चुका है फॉर्म 8 भरेंगे और जो बाहर से आए हैं वह फॉर्म 6 भरकर अपना नाम दर्ज करा सकेंगे ।ताकि एक भी मतदाता ना छूटे ।वहीं उपायुक्त ने साफ कर दिया है कि जो लोग दूसरे राज्य से आए हैं और वह वोट करना चाहते हैं तो उनके पास अगर आधार कार्ड या पैन कार्ड है जिसमें फोटो लगा है तो उसके आधार पर वह अपना मतदान कहीं भी कर सकते हैं। उधर वोटरों को जागरूक करने को लेकर ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया।