जमशेदपुर
जिसमें जमशेदपुर के एसएसपी, जुस्को के पदाधिकारी एवं यूनियन के नेता मौजूद रहे. इस दौरान 60 सुरक्षा वाहन प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जमशेदपुर एसएसपी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से शहर की सड़कों पर वाहनों का भार बढ़ रहा है और हर दिन हादसे हो रहे हैं वह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि हत्या से ज्यादा मौतें सड़क हादसों में हो रही है. इसपर नियंत्रण जरूरी है. इसके लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा. वहीं जुस्को एमडी ऋतुराज सिन्हा ने आम लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सड़क हादसे के शिकार व्यक्ति का पूरा परिवार उजड़ जाता है. हम अपने सामाजिक दायित्वों के तहत जागरूकता अभियान चला रहे हैं, ताकि शहर वासियों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा सके और सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण लाया जा सके.