बताया जा रहा है। पुरानी किसी रंजिश को लेकर दो गुटों के छात्रों मे मारपीट हुई, वहीं कई छात्र इस घटना को अपने मोबाईल से वीडियो बना रहें थें, इस मारपीट की घटना मे अन्य छात्र डरे सहमे हुए थें।वही कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल अमर सिंह ने कहा कि हमारे कॉलेज मे आज परीक्षा था,दूसरे कॉलेज के छात्र परीक्षा देने के लिए आये थें, कॉलेज के बाहर मारपीट की घटना मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन छात्रों के द्वारा मारपीट नहीं करना चाहिए था।