जिसको देखते हुए जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने तमाम अपने पदाधिकारी के साथ पीसीआर पहुंचकर सीसीटीवी के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थान पर नजर बनाए हुए थे। वहीं पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा की हमारे टाइगर मोबाइल के जवान और पीसीआर के जवान रात्रि गस्ती में रहते हैं। सभी जवानों को अभी ब्रीफिंग की गई है। ताकि शहर में किसी तरह की कोई भी गतिविधि हो तो वह तुरंत वहां तक पहुंच सके। साथ ही शहर में कई जगहों पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक कार्यक्रम किया जा रहे हैं उसे पर भी नजर बनाए रखे हुए हैं।