सरायकेला जिले में मानवता हुई शर्मशार आदित्यपुर के सालडीह बस्ती में प्रेमी के घर के बाहर प्रेमिका ने खुद को किया आग के हवाले

Spread the love

सरायकेला

दिनदहाड़े बीच बस्ती में जलती रही प्रेमिका, नहीं आया मदद को कोई सामने

सराय केला जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सालडीह बस्ती में एक युवती ने खुद को आग के हवाले कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. हैरान करने वाली बात ये है कि घटना दिन के उजाले में हुई और बस्ती से कोई मदद को सामने नहीं आया. युवती का नाम सोनी लोहार है और वह कुख्यात अपराधकर्मी भट्टा लोहार की रिश्तेदार है. बताया जाता है कि उसका बीएसएफ जवान भोला मुदी के साथ प्रेम प्रसंग था, मगर प्रेमी के घरवाले को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. बताया जाता है कि युवती ने इसको लेकर थाने में मामला भी दर्ज कराया है. कहीं से इंसाफ नहीं मिलता देख बुधवार को युवती ने दिनदहाड़े खुद को प्रेमी के घर के बाहर आग के हवाले कर दिया. हैरत की बात ये है कि युवती जलती रही मगर बस्ती से एक भी व्यक्ति उसे बचाने बाहर नहीं निकला. जबतक पुलिस मौके पर पहुंची तबतक युवती की मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं मानवता पर भी सवाल उठ रहे हैं. आखिर एक युवती बस्ती के बीचोबीच खुद को आग लगा कर आत्महत्या का प्रयास कर रही हो और उसे बचाने कोई सामने नहीं आया ये कैसे हो सकता है और ये कैसी मानवता है, इसपर विचार करने की जरूरत है. फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *