वैसे आगामी कुछ ही महीनों मे लोकसभा के चुनाव है और इसी वर्ष झारखण्ड राज्य विधानसभा चुनाव भी होना है ऐसे मे प्रत्येक राजनितिक पार्टी अपने स्तर से प्रत्येक इकाई कों मजबूत करने मे जुटी हुई है, सम्मलेन मे मंत्री बन्ना गुप्ता ने तमाम महिलाओं कों पार्टी के मजबूतीकरण कों लेकर कई दिशा निर्देश दिये, साथ ही नये पदाधिकारियों कों सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया, वहीँ कई वरिष्ठ महिला नेत्रियों कों यहाँ सम्मानित किया गया, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की महिला शक्ति कों राजनीती के क्षेत्र मे अहम् बताया. वहीँ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा की वर्तमान भाजपा सरकार मे देश भर मे महिलाओं पर अत्याचार हो रहें हैं, ऐसे सरकार कों अगले चुनाव मे जनता दरकिनार करेंगी और कांग्रेस पार्टी को आगे लाएगी.