युवक की पहचान डांगोडीह निवासी 35 वर्षीय रागिब आलम के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची कपाली पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि युवक को गोली सीना के नीचे लगी है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि कपाली के ही अपराधियों ने उसे गोली मारी है.