सरायकेला रिपोर्ट
सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखण्ड सभागार आज प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी एस अभिनव की अध्यक्षता में बैठक हुए ,जिला डीएसओ द्वारा बैठक में बार बार सवाल यह उठता है कि धोती साड़ी सस्ता हे परंतु 20 रुपया मूल्य का क्वालिटी जांच करने के बाद लाभुको बीच वितरण किया जाता है , पीडीएस और महिलाए समिति को दिया जानकारी । लाभुको जानकारी कमी बताया गए डीएसओ द्वारा जनवितरण प्रणाली के माध्यम से आप आपने लाभुको को समझाया जाए यह
साड़ी धोती लीजिए और प्रयोग करे ऐसा नहीं की घर में पोछा का काम करे लाभुक को मुक्त में मिलता है ।इसे क्वालिटी अच्छे हे जो मन का भ्रम है,उसे पहना कर दीजिए जिसे लाभुक इसे ले जाए ।
विओ: 1 नीमडीह प्रखण्ड के समागार में प्रखण्ड स्तर के सभी पीडीएस दुकानदार के साथ महिलाए समूह के समिति के साथ
जनवितरण प्रणाली के माध्यम से लाभुको के बीच माल वितरण हो रहा या नही जिसका जानकारी लिया गया।यह भी जानकारी दिया , जिला उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया की जिला में प्रत्येक माह पदाधिकारी द्वारा पीडीएस दौकान में पहुंच कर जांच किया जाएगा ।कुछ कमी मिलने के बाद आपके ऊपर अनियमितता पाए जाने पर कानूनी कारवाई किया जाएगा । बैठक में पीडीएस के कुछ दोकानदारो ने सिकायत किया गया बोरे में 4 से 6 किलो कमी चावल और गेहूं पाए जाते हे।जिसका शिकायत डीलर द्वारा डीएसओ के समझ रखा गया। बैठक में नीमडीह एजीएम को दिया निर्देश वजन करके बोरा दिया जिसे पीडीएस वाले को कमी नही होना चाहिए जिसका शिकायत न हो।
जिला से अबतक पीडीएस दुकान जामडिह के श्यामा पद दास पर कोई कारवाई नही किया गया । स्रिफ सस्पेंड किया गया ।जबकि डीलर द्वारा लाभुक के बीच नही करते थे चावल गेहूं सामग्री वितरण जिसे ग्रामीण लिखित दिया गया था। जिला से किया सस्पेंड,
पूर्व जिला परिषद नीमडीह अंतिता पारित ने डीएसओ को कहा छः माह से नहीं दिया जा रहा राशन जामडीह के लाभुक ग्रामीणों को जल्द पीडीएस दूसरे दुकान से मिले राशन और जल्द वितरण किया जाए। आज केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार को चावल मिल रहा था,आज छः माह से नहीं मिलने के कारण लाभुक परिवार को दो जून रोटी के सोचना पड़ रहा हे । जिला स्तर से जल्द कारवाई हो छः माह बीत गए परंतु कुछ भी कारवाई नही किया गया ।
विओ: एंटरो नीमडीह प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी को जामडिह के पीडीएस दोकान को जांच करके जल्द सुचारुप से चालू किया जाए दिया निर्देश इस कार्यक्रम में नीमडीह एजीएम भुवन महतो और प्रखण्ड स्तर से सभी पीडीएस एब महिलाए समिति उपस्थित था।