चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स चांडिल लेकर आया है अपने ग्राहकों के लिए दिपावली धमाका ऑफर जिसमें अपने ग्राहकों को जीरो डाउन पेमेंट एवं जिरो इंट्रेस्ट में आई फोन उपलब्ध कराया जा रहा है। दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर दिनेश गुप्ता ने बताया कि इसमें आई फोन 15, 15 प्लस, 15 प्रो, 15 प्रो मैक्स सामिल है। उन्होंने कहा किसी भी आई फोन की खरीदारी पर ग्राहकों को दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ से आकर्षक उपहार दिया जाएगा। दिपावली एवं धनतेरस के उपलक्ष्य में एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, इन्वर्टर, मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की खरीदारी पर आकर्षक छूट के साथ आकर्षक उपहार भी दी जा रही है।