दुर्गा पूजा को लेकर सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस प्रशासन ने कमर कली है. गुरुवार को सरायकेला एसपी डॉक्टर विमल कुमार के नेतृत्व में गम्हरिया से लेकर आदित्यपुर तक फ्लैग मार्च निकाला गया.

Spread the love

गम्हरिया

जिसमें जिला पुलिस एवं रिजर्व पुलिस फोर्स के साथ सरायकेला एसडीओ पारुल सिंह, गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सीओ गिरेन्द्र टूटी, गम्हरिया एवं आदित्यपुर थाना प्रभारी के साथ ट्रैफिक प्रभारी भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने क्षेत्र के पूजा पंडालों का निरीक्षण भी किया और लोगों से शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि पुलिस- प्रशासन की पहली प्राथमिकता श्रद्धालुओं एवं पूजा घूमने आने वाले लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है. साथ ही विधि- व्यवस्था में यदि कोई खलल डालने का प्रयास करेगा तो उन्हें बक्सा नहीं जाएगा. उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान मुश्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. साथ ही चेतावनी दिया कि लापरवाही करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *