बताया जा रहा है कि दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं और टाटा से गांजा लेकर बिहार लेकर जा रहे थे. दोनों युवकों का नाम धर्मेंद्र पटेल और प्रशांत मिश्रा बताया जा रहा है. इनके पास से एक कीपैड मोबाइल भी बरामद किया गया है. पूछताछ के बाद दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि अवैध नशा के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.