चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) गुरुवार को चांडिल प्रखंड के नारगाडीह में टिएमसी चालकबेड़ा नारगाडीह द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंम्ब्रम मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। सुखराम ने वहां उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं खिलाड़ियों का होंसला अफजाई किया। सुखराम ने कहा हमारे इस क्षेत्र में खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करने की जरूरत है। इस मौके पर कमिटी के ज्योतीलाल माहली, हांडीराम सोरेन, राजु किस्कू, भास्कर टुडू सहित कई लोग उपस्थित थे।