सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत मिरुडीह में बीते 24 जुलाई को रेलवे टनल के पास हुए चालक तिलक महतो हत्याकांड मामले में नाटकीय मोड़ सामने आया है.

Spread the love

जहां अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने मृतक की सगी भतीजी सुनीता महतो को गिरफ्तार कर चौंका दिया है. पुलिस के अनुसार अनुसंधान के क्रम में सुनीता की संलिप्तता पायी गयी, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने एवं तकनीकी साक्ष्यों का मिलान करने पर सुनीता महतो की संलिप्तता पायी गयी जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि सुनीता का शादी के बाद भी आरोपी संजय महतो के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. बता दें कि संजय महतो को संगीता के चाचा यानी मृतक तिलक महतो ने गांव के पंचायत में थूक चटवाया था. उसी का बदला लेने की नीयत से संजय महतो ने बीते 24 जुलाई को शहजादा आलम एवं मोहम्मद शारिक के साथ मिलकर तिलक महतो के साथ मिलकर हत्या कर डाली थी. इसके लिए रेकी में सुनीता ने आरोपियों को सहयोग किया था. उन्होंने बताया कि संजय महतो ने गिरफ्तारी के बाद सुनीता महतो के साथ संबंध स्वीकार किया था और घटना के दिन व्हाट्सएप चैटिंग और व्हाट्सएप कॉलिंग से भी इसकी पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि मामले का एक और अभियुक्त फरार है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *