
जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति में अध्यक्ष पद को लेकर दो लोग मैदान में थे एक तरफ अचिंतम गुप्ता दूसरी तरफ कपिल हुई,साढ़े 325 वोटर में 254 पोलिंग हुई ,अचिन्तम गुप्ता को कुल 177 वोट मिले तो वही दूसरी तरफ कपिल हुई को 77 वोट मिले, जीत के बाद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने कहा कि सबको साथ लेकर चलना ही पहली प्राथमिकता है उन्होंने सभी पूजा पंडाल का आभार व्यक्त किया साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन का आभार व्यक्त किया