
सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित भगवान बिरसा मुंडा मैदान में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित किया गया. अंतिम पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने किया तथा परेड की सलामी ली. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को समय पर तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व के आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए. वहीं पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल सभी प्लाटून को अनुशासन और तालमेल बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि गणतंत्र दिवस पर आकर्षक और गरिमामय प्रस्तुति दी जा सके. इस वर्ष परेड में कुल 11 प्लाटून भाग लेंगे. इनमें जिला पुलिस के दो, होमगार्ड का एक, सीआरपीएफ का एक, महिला पुलिस बल का एक, एनसीसी का एक और विभिन्न स्कूलों के चार प्लाटून शामिल हैं. रिहर्सल के दौरान झंडोत्तोलन, राष्ट्रीय गान और मुख्य समारोह से जुड़े सभी कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और अधिक से अधिक संख्या में समारोह में शामिल होने की अपील की. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव प्रकाश, जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, अपर निर्वाचन पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
