
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 29 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह संगोष्ठी शिक्षा, शोध और नवाचार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगी, जिसमें देश-विदेश से शिक्षाविदों और शोधार्थियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिलेगी। इस संगोष्ठी में भारत सहित विभिन्न देशों से 200 से अधिक शिक्षाविद, प्रोफेसर, शोधकर्ता और विद्यार्थी पंजीकरण करा चुके हैं। संगोष्ठी के दौरान शिक्षा, समाज, संस्कृति, तकनीक और समकालीन चुनौतियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जिससे आयोजन की गरिमा और भी बढ़ जाएगी।
संगोष्ठी के संरक्षक के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० (डॉ०) अंजिला गुप्ता मार्गदर्शन करेंगी, जबकि आयोजन की अध्यक्षता जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ० अमर सिंह करेंगे।
प्राचार्य डॉ० अमर सिंह ने बताया कि कॉलेज के 75 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार है जब इस स्तर की अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगोष्ठी में शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नए विचारों, आधुनिक दृष्टिकोणों और नवाचारों पर गहन चर्चा होगी, जिससे विद्यार्थियों और शिक्षाविदों को नई दिशा मिलेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि यह आयोजन न केवल जमशेदपुर बल्कि पूरे कोल्हान क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। इससे क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियों को नई पहचान मिलेगी और वैश्विक स्तर पर संवाद का अवसर प्राप्त होगा।
आयोजकों ने बताया कि संगोष्ठी के दौरान विभिन्न तकनीकी सत्र, शोध पत्र प्रस्तुतिकरण, होगा
