
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन-
डी. बी. एम. एस. महाविद्यालय में NSS इकाई–1 के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। दिनांक 23 जनवरी को सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। यह शपथ एन. एस. एस. इकाई 1,कार्यक्रम अधिकारी पूनम कुमारी द्वारा दिलाई गई, जिसमें सभी को मतदान के प्रति जागरूक रहने तथा अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का जिम्मेदारीपूर्वक प्रयोग करने का संकल्प दिलाया गया।
दिनांक 24 जनवरी को महाविद्यालय में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें एक जागरूक नागरिक के रूप में मतदान के महत्व एवं मूल्य पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर प्राचार्या महोदया डॉ जूही समर्पिता ने अपने संबोधन में कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार के प्रति सजग होना चाहिए। वहीं उप-प्राचार्या महोदया डॉ मोनिका उप्पल ने कहा कि मतदान लोकतंत्र को सशक्त बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, सभी शिक्षकगण एवं सहायक कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।
