
भुक्तभोगी दोनों युवती मे एक 15 वर्ष और दूसरी 13 वर्ष की है, भुक्तभोगी युवती ने कहा की बाग़बेड़ा क्षेत्र की ही एक महिला जिनका नाम तुलसी कालिंदी है उनके द्वारा दोनों युवातियों कों बेहला फुसला कर काम दिलवाने का झांसा दिलाकर राजस्थान ले जाया गया जहाँ उन्होने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तहत दोनों युवातियों कों वहां बेच दिया, और वहां से मौका पाकर इन दोनों मे से एक वापस जैसे तैसे जमशेदपुर पहँची है, जिसके बाद सारा मामला प्रकाश मे आया है, भुक्तभोगी परिवार के अनुसार उन्हें धमकी मिल रही है की अगर वापस आयी युवती कों फिर से राजस्थान नहीं भेजा तो वें दूसरे कों मौत के घाट उतार देंगे, ऐसे मे भुक्तभोगी परिवार से जिले के एसएसपी से जल्द इस मामले मे पुलीसिया करवाई की मांग की है.