चांडिल में डेंगू ने पसारा पांव, फोगिंग के व्यवस्था नहीं, प्रशासन व जनप्रतिनिधि को कोस रहे हैं लोग।

Spread the love

चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल में डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है और कई लोग इसके जद में हैं। एक सप्ताह के भीतर चांडिल बाजार, हरिजन बस्ती एवं हाटतोला में डेंगू के करीब आधा दर्जन से ज्यादा मरीज मिले है।जिनका जमशेदपुर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।हालांकि,सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है। चांडिल में इलाज की सुविधा नहीं होने के कारण डेंगू से पीड़ित मरीज इलाज की लिए जमशेदपुर के अस्पतालों की ओर रुख कर रहे है। चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ0 एच एस शेखर ने बताया चांडिल में एक भी डेंगू के मरीज की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, परंतु कई मरीजों में डेंगू का लक्षण मिला है। उन्होंने बताया कि चांडिल में फॉगिंग मशीन उपलब्ध कराने के लिए एसडीओ को पत्र लिखा गया है। चांडिल स्वास्थ्य केंद्र के मलेरिया डिपार्टमेंट के सैयद असद ने बताया डेंगू के जांच रांची के रिम्स, जमशेदपुर के एमजीएम एवं चाईबासा सदर अस्पताल में होता है। चांडिल में डेंगू के पैर पसारने के बाद भी विभाग के द्वारा अभी तक फोगिंग नहीं किए जाने तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक लापरवाही रवैया के कारण लोगों में नाराजगी है।
डेंगू से बचाव के उपाय:
डॉ0 एच एस शेखर ने बताया कि अपने आसपास जल जमाव न होने दें, पानी से भरे हुए बर्तनों टंकियों को अच्छी तरह से ढक कर रखें ताकि मच्छर न पनपे, ऐसे कपड़े पहने जो आपके पूरे शरीर को ढके, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, बुखार आने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र आए और डॉक्टर से जांच अवश्य कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *