चांडिल। कोरोना काल के समय चांडिल स्टेशन में पूर्व से चलने वाली कई ट्रेनों का ठहराव बंद था जिसे यहां की आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। 9 सितंबर से चांडिल स्टेशन में 13287/13288 दुर्ग दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस , 22891/22892 हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस , 28181 /28182 टाटा कटिहार एक्सप्रेस 10 सितंबर से 13511/13512 टाटानगर आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव सुनिश्चित किया गया है। 9 सितंबर 2023 को ट्रेन नंबर 22892 रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस का फ्लैग ऑफ़ समारोह रांची के सांसद संजय सेठ के द्वारा शाम 5:30 बजे किया जाएगा। इस बात की जानकारी डीआरयूसीसी मेंबर दिवाकर सिंह ने दिया।