चांडिल। शनिवार को चांडिल मुख्य बाजार और डैम रोड में पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया तथा अतिक्रमण करने वालों को नोटिस थमाया तथा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। एसडीपीओ संजय सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया।एसडीपीओ ने बताया कि चांडिल मुख्य बाजार और डैम रोड में दुकानदारों और वाहनों के द्वारा अतिक्रमण किए जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी तथा सड़क पर लगातार जाम लग रहा था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा यह अभियान चलाया गया है तथा दुकानदारों को इस संबंध में नोटिस भी दी गई है, इस दौरान प्रशासन ने 35 लोगों पर जुर्माना भी लगाया। थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने कहा इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। अभियान में चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।