गिरिडीह पुलिस को बुधवार की रात बड़ी सफलता मिली जब जाली नोट खपाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में प्रेस वार्ता आयोजन कर दी जानकारी

Spread the love

पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को 15 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे गुप्त सूचना मिली कि जमुआ थाना क्षेत्र के चितरडीह रोड में जाली नोट गिरोह सक्रिय है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी टीम ने चन्दा मोड़ के पास सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों को संदिग्ध अवस्था में देखा। पुलिस वाहन देखते ही वे भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल की सहायता से दो युवकों को पकड़ लिया गया जबकि दो भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार युवकों की पहचान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुफंदी निवासी अभिषेक कुमार राणा और हीरोडीह थाना क्षेत्र के बेरिया निवासी नितीन कुमार के रूप में हुई। भागे हुए दो आरोपियों के नाम योगेश मंडल और राज उर्फ राजेश मंडल बताए गए हैं, जो हिरोडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

तलाशी के दौरान अभिषेक कुमार राणा के पास से 45 हजार रुपये के जाली नोट का बंडल, एक मोबाइल फोन और यामाहा FZS मोटरसाइकिल (नंबर JH11AK 4856) बरामद की गई। नितीन कुमार के पास से भी एक मोबाइल फोन मिला। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे जाली नोट को विभिन्न स्थानों पर खपाने का काम करते हैं।

बरामद सभी सामानों को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस संबंध में जमुआ थाना कांड संख्या 244/2025, दिनांक 15.10.2025, धारा 318(2)/178(1)/179/180/03(05) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में जमुआ थाना प्रभारी मणिकान्त कुमार, धनवार थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार पाल, घोड़थम्भा ओपी प्रभारी धमेन्द्र कुमार अग्रवाल, हिरोडीह थाना प्रभारी महेश चन्द्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *