
जमशेदपुर : साकची स्थित महिला थाना में कदमा की एक महिला ने रांची के रहने वाले संदीप पाटिल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि संदीप ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया, धोखा दिया और धमकियां दीं।
शिकायत के मुताबिक, महिला और संदीप की मुलाकात एक डेटिंग एप पर हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कई बार अलग-अलग होटलों और शहरों में मिलकर संबंध बनाए गए। महिला का आरोप है कि संदीप ने खुद को अविवाहित बताया और शादी का वादा किया। बाद में उसे पता चला कि संदीप पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है।
जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो संदीप ने मना कर दिया और उसे झूठे मुकदमे में फंसाने, हत्या कराने और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी। शिकायत में यह भी कहा गया है कि संदीप की मां किरण देवी, बहन कुमारी इस्मिता और अन्य परिवारजन भी इस साजिश में शामिल हैं।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।