
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, कलात्मक अभिव्यक्ति एवं भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में कक्षा चौथी से दसवीं के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए दियों का ‘दिया सेल’ आयोजन के द्वारा विद्यालय प्रांगण में बिक्री की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर दियों की खरीदारी की। ‘दीया सेल’ का उद्देश्य अनाथालय के बच्चों के लिए धन जुटाना था ताकि उनकी भी दिवाली जगमग हो सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में कला, सौंदर्यबोध और परंपरा के प्रति प्रेम विकसित करती हैं। अंत में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
