
सामाजिक संस्था आग़ाज़ द्वारा आज बर्मामाइनस स्थित हरिजन बस्ती में बच्चों के बीच दिवाली कीट(मोमबत्ती,झुरझुरी,खोई,टूथब्रश) का वितरण किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा उद्यमी सह समाजसेवी दमनप्रीत सिंह हुवे, दमनप्रीत सिंह एवं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्था द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया,ताकि हर घर पर दिवाली की रोशनी हो और बच्चों के चेहरों पर खुशी हो,इसलिए छोटी सा उपहार कुछ बच्चों के बीच बांटा गया है
कार्यक्रम में मुख्य रूप युवा उद्यमी सह समाजसेवी दमनप्रीत सिंह,आग़ाज़ के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह,शिक्षक सुमित मिश्रा,सिख नौजवान सभा सरजामदा के प्रधान जगप्रीत सिंह,निखिल चंंद्र महतो,बस्ती के मुखिया सुरेश मुखी,शंकर मुखी,शशि देवी,शांति देवी,रीना मुखी और गायत्री देवी आदि