चांडिल। चांडिल डैम का जलस्तर घटना शुरू हो गया है।शनिवार शाम तक डैम का जलस्तर घटकर 181.65 मीटर पर पहुंच गया था। जबकि शुक्रवार को डैम का जलस्तर 181.75 मीटर तक पहुंच गया था। जिसके बाद करीब आधा दर्जन विस्थापित गांव में डैम का पानी घुस गया था। जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। शनिवार को भी डैम के पांच फाटक एक- एक मीटर तक खुले हुए थे और 589.66 क्यूमेक पानी स्वर्णरेखा नदी में छोड़े जा रहे थे। सहायक अभियंता राजीव गाड़ी ने बताया कि डैम के जलस्तर पर विभाग नजर रखे हुए है। डैम का जलस्तर घटने के बाद डुब क्षेत्र के गांवों में रहने वाले विस्थापित परिवारों ने राहत की सांस ली है। शनिवार शाम तक डैम का पांचों रेडियल गेट खुले थे।