
जहां गुरुवार को युवक का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक का नाम राजू मुंडा (32) है, जो पोटका के गुड़ाबांधा का रहने वाला था. मृतक के मामा विमल मुंडा ने बताया कि राजू हाता के किरण टांस्पोर्ट में काम कर बुधवार की रात अपने दोस्त से मिलने जा रहा था. तभी तुरी के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायल राजू को पोटका अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक जांच के बाद उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान राजू की मौत हो गयी. मृतक शादी शुदा था उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.