
वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में नहीं रहने के कारण शिष्टमंडल ने एसएसपी कार्यालय को एक ज्ञापन सौंप कर आसिफ से मारपीट करने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा उन पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध उपयुक्त धाराओं के तहत कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग की हैएसएसपी कार्यालय में सौंपे ज्ञापन में आसिफ के पिता इस्लाम गद्दी ने बताया है कि घटना को लेकर उनके बेटे आसिफ ने साकची थाना में डीसी लाउंज के मालिक सह संचालक दिलीप चौधरी, मोहित अग्रवाल, धर्मा राव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी, किन्तु इन आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज होने के बाद भी ये सभी खुलेआम घूम रहे हैं. इसके मद्देनजर इस्लाम गद्दी ने कहा है कि आरोपी मामले के सारे सबूत नष्ट करा सकते हैं. यही नहीं, उन्होंने आरोपियों से अपने बेटे आसिफ सहित पूरे परिवार को जानमाल का खतरा होने की आशंका जताई है. इस आलोक में उन्होंने एसएसपी से आरोपियों को गिरफ्तार करने या उनकी फरारे की दशा में उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई किये जाने की मांग की है.